गुमला, जुलाई 22 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने दो गरीब परिवारों की जिंदगी को गहरी मुश्किल में डाल दिया है। ब्लॉक मोड़ निवासी रिक्शा चालक जॉर्ज मार्टिन कुजुर का कच्चा मकान रविवार रात भरभरा कर गिर गया। हादसे के वक्त परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे,लेकिन समय रहते बाहर निकलकर सभी ने अपनी जान बचाई। घर अब मलबे में तब्दील हो चुका है।वहीं प्रेमनगर खोपाटोली निवासी विधवा मीना देवी का कच्चा मकान भी तेज बारिश के कारण गिर गया। घटना के वक्त वह खाना बना रही थीं और किसी तरह भागकर जान बचाई। हालांकि उनके पैर में हल्की चोट आई है। मीना देवी अकेले रहती हैं और अब उनके पास न तो रहने की जगह है,न ही कोई सहारा।जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने दोनों पीड़ितों से मिलकर उनकी स्थिति को जाना और तत्काल 50 किलो चावल व आर्थिक सहायता प्...