घाटशिला, अगस्त 23 -- गालूडीह। गालूडीह के जोड़सा पंचायत के चुडि़दा के बगालडीह टोल में शुक्रवार की रात एक घर और एक मवेशी घर झोपड़ी नुमा गिर गया। इससे कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आशियाना उजड़ गया।शुक्रवार की रात को बगालडीह का मनतोष गिरी मिटीनुमा एडवेस्टर घर में सोया था कि अचानक गिरने की आवाज आई तो देखा दीवार गिर गया सभी घर से बाहर निकल गए और रात भर मवेशी घर के बाहर सो कर रात बिताए। मनजीत गोप का एक ही आशियाना था वह भी टुट गया। वहीं सुशील गिरी की रसोईया की चारदीवारी गिर गई।पुंनचंद गोप का झोपड़ी नुमा मवेशी घर रात में गिर गया जिसमें एक जोड़ा बैल सहित भेड़ थे जो दब गया। जानवरों की आवाज सुनकर परिवार के लोग उठें और झोपड़ी से सभी जानवरों को निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...