लोहरदगा, जुलाई 26 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड में लगातार बारिश से अलौदी पंचायत अन्तर्गत चंदवा और गढ़गांव में चार लोगों का कच्चा खपरैल मकान गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण गृहस्वामी किसानों को परिजनों के साथ रहने में काफी दिक्कत हो रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि में काफी तेज बारिश होने के कारण चंदवा गांव निवासी स्व छेदु ठाकुर के पुत्र रामअयोध्या ठाकुर और चुईटा लोहरा का पुत्र ब्रजेश लोहरा और गढ़गांव निवासी स्व बिहारु उरांव के पुत्र रंजीत उरांव और स्व मंगलु उरांव की पत्नी गुंजरी उराइन का कच्चा खपरैल मकान गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया है। मकान गिरने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन घर मे रखा सामान और दैनिक उपयोग की वस्तु मिट्टी में दब कर नष्ट हो गई। मकान गिरने से गुंजरी उराइन को हाथ और पैर में हल्...