गिरडीह, अगस्त 1 -- लगातार बारिश से चहारदीवारी गिरी, 11 बकरे की मौत ताराटांड़, प्रतिनिधि। लगातार बारिश में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे कोरबंधा गांव के निवासी सह कुन्दलवादाह पंचायत के उप मुखिया प्रियंका किस्कू का अपने घर की चहारदीवारी गिर गई। चहारदीवारी गिरने से दीवार से सटी बंधी चौदह बकरियां व बकरे दब गये। दबने से सात बकरी, चार बकरे की मौत हो गई जबकि तीन बकरियां घायल हो गयी है। इधर भुक्तभोगी उप मुखिया के पति कमल बास्की ने बताया कि लगातार बारिश से घर की चहारदीवारी गिरने से ग्यारह बकरे व बकरी कि दबने से मौत हो गई जबकि तीन बकरियां घायल हो गयी। घटना को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...