बोकारो, जुलाई 11 -- बोकारो प्रतिनिधि। चास प्रखंड क्षेत्र में लगातार 22 दिनों से हो रही बारिश से ग्रामीणों में दहशत है। विभिन्न पंचायत गांव में जल जमाव के साथ मिट्टी के घर गिरने की घटनाएं प्रकाश में आ रही है। इसके अलावे तालाब भरने से सटे क्षेत्र के ग्रामीण सड़के डुबने की समस्या होने लगी है। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के राधानगर पंचायत के दुलालपूर गांव में रीता देवी की कच्ची मकान गिर गया है। गांव में तालाब का पानी सड़क तक आने से क्षेत्र में विभिन्न पंचायत गांव का संपर्क एक दूसरे गांव से कट गया है। ग्रामीण जल निकासी सहित पंचायत गांव में राहत कार्य चलाने की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दे रहे है। लगातार बारिश से पंचायत गांव में भारी ताबाही के बाजवूद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि , विधायक, सांसद के नहीं पहुंचने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश ...