पलामू, जून 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला में पिछले 36 घंटों से लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में किसान खुशी से झूम रहे हैं तो शहरी क्षेत्रों में लोग जलजमाव के साथ बिजली कटौती से परेशान हो गए हैं। मानसून की पहली बारिश पलामू में मंगलवार की शाम से ही हो रही है। गुरुवार की शाम तक कोयल भी उफान पर आ गया था। चियांकी स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार को 29 मिलीमीटर बारिश, गुरुवार को 139 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वर्षा के गति को देखते हुए शुक्रवार की सुबह तक 200 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। लगातार बारिश से किसानों के लिए अमृत के समान है जलस्तर भी बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि जून माह में सामान्य वर्षापात 152.4 मिलीमीटर है लेकिन 19 जून तक 160 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औ...