बलिया, जुलाई 18 -- बलिया, संवाददाता। जिले में बरसात गुरुवार को भी जारी रही। लगातार बारिश के चलते तापमान लूढ़कने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं धान की खेती के लिए भी इसे उपयोगी माना जा रहा है। उधर, शहर और कस्बों की सड़कों और गलियों में जल जमाव तथा कीचड़ से लोगों को परेशानी भी हो रही है। बारिश के साथ हवा के चलते डीएम आवास मार्ग पर पेड़ गिर जाने से विकास पूरे दिन उस इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रही। विभागीय कर्मचारी पेड़ को काटकर हटाने के साथ ही गड़बड़ी को दूर कर बिजली बहाल करने में जुटे हुए थे। जिले में बुधवार से ही कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात हो रही है। गुरुवार की सुबह से ही बारिश शुरू हो गयी। इस दौरान कभी झमाझम तो कभी फुहार पड़ी। बारिश के चलते शहर के मिड्ढी-काजीपुरा मार्ग जानलेवा हो गया है। जगह-जगह गड्ढे और उसमें जमा पान...