लातेहार, जुलाई 13 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि प्रखंड के धांधू पंचायत के मूरगांव गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण एक आदिवासी गरीब परिवार का कच्चा मकान गिर गया। मकान धुरान गंझू का था,जिसमें उनके साथ पत्नी और तीन बच्चे रहते हैं। घटना के समय धुरान गंझू और उनकी पत्नी मजदूरी के लिए बाहर गए थे और बच्चे स्कूल में थे,जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। स्थानीय समाजसेवी शकेन्द्र गंझू ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह परिवार अब पूरी तरह बेघर हो गया है और फिलहाल एक अन्य घर में शरण लिए हुए है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस गरीब परिवार के लिए शीघ्र आवास की व्यवस्था की जाए ताकि इन्हें दोबारा छत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...