रांची, जुलाई 11 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार हो बारिश ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। बारिश के बाद खलारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले गांव की गलियों से लेकर मुख्य बाजार तक गंदगी का अंबार लग गया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। खलारी प्रखंड में लगने वाले साप्ताहिक बाजार स्थल पर चारों ओर गंदगी फैली हुई है। नालियों का गंदा पानी बाजार की सड़कों पर बह रही है। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों की गलियों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। कई स्थानों पर कीचड़ जमा हो गया है, जिससे लोगों को चलने-फिरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी परेशानी जाम नालियों से सड़कों पर बहते गंदे पानी और उसकी ...