रांची, अगस्त 11 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने सड़कों की हालत को बेहद खराब कर दिया है। तेज और लगातार हुई बारिश से खलारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाली कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में पानी भरने और कीचड़ जमा होने के कारण मुख्य सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें भी जर्जर हो चुकी हैं, जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। राजधानी से जुड़ने वाली सड़कें भी क्षतिग्रस्त: बारिश का असर सिर्फ गांव की गलियों तक सीमित नहीं है, बल्कि खलारी प्रखंड को राजधानी रांची से जोड़ने वाली मुख्य सड़कों की हालत भी काफी खराब हो गई है। गड्ढों और जलजमाव के कारण वाहनों की गति धीमी हो गई है और यात्रा असुरक्षित हो गई है। पैदल चलने वालों के लिए की...