रांची, जून 18 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। सूख चुकी नदियों में पानी भर आया है और सपही नदी पूरे उफान पर बहने लगी है। एक ओर बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट के कारण लोगों को गर्मी से पूरी राहत मिली है तो दूसरी ओर लगातार हो रही बरसात आफत की बरसात साबित होने लगी है। बारिश के कारण खलारी के सड़कों पर सन्नाटा जैसा नजारा देखा गया। जरूरी काम से ही लोग बाहर निकलते देखे गए। जगह-जगह सड़कों पर जल जमाव देखने को मिला। जर्जर हो चुकी सड़कों पर दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई। स्कूल आने- जाने वाले बच्चे छाता या फिर भीगते हुए आते- जाते देखे गए। बारिश के कारण दिहाड़ी मजदूरी करने वाली मजदूरों को काम नहीं मिला। छापर टोला में घरों में घुसा पानी: मैक्लुस्कीगंज क...