चतरा, जून 30 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में पानी भर जाने से धान की बिचड़ा करने में किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि बारिश की अनवरत स्थिति के कारण खेतों की जुताई और तैयारी का कार्य बाधित हो गया है। कई जगहों पर खेतों में जलजमाव होने से ट्रैक्टर और बैल चलाना मुश्किल हो गया है। वहीं, जिन किसानों ने पहले ही बीज छिट दिए थे, उनके खेतों में बीज सड़ने की आशंका बनी हुई है। गांव के किसान महेंद्र केशरी ने बताया कि "अगर इसी तरह बारिश होती रही तो बिचड़ा समय पर नहीं हो पाएगा, जिससे रोपनी में देरी होगी और फसल उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा।" वहीं दूसरे किसान रंजीत कुमार ने बताया कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में मकई का फसल लगाने में काफी दिक्...