चतरा, जुलाई 16 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। लगातार बारिश से सब्जी की खेती पूर्णत: नष्ट हो गई। इस बारिश से किसानो को भारी क्षति हुई है। गरमा टमाटर, मिर्च और बैगन की खेत में पानी भर जाने से तैयार फसल नष्ट हो गई। वही टमाटर, बैगन, गोभी के तैयार पौधा लगातार बारिश के कारण पौधशाला मे ही सड़ गया। प्रखंड के इचाक खुर्द के किसान राजेंद्र दांगी, गणेश दांगी, बिगन दांगी, विदेशी दांगी, दिनेश्वर ठाकुर, रामजित दांगी, इजहार मियां, शमशेर आलम, गेंदो राणा आदि ने पंद्रह एकड़ में गरमा टमाटर, मिर्च और गोभी लगाये थे। टमाटर और मिर्च टुटने के लिए तैयार ही हुआ था कि बारिश मे फल सहित फसल बर्बाद हो गया। वही खेत में लगे गोभी के पौधे पूर्णत नष्ट हो गया। इससे किसानो को भारी नुकसान हुआ। किसानो ने बताया कि गर्मी में काफी मेहनत के बाद फसल तैयार हुआ था। परंतु बारिश ने पुरी कमर त...