दरभंगा, अगस्त 4 -- बिरौल। क्षेत्र में पिछले चार दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश के बाद रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। इस बारिश से धान की फसल को मानो नई जान मिल गई है। क्षेत्र के किसान बताते हैं कि बीते दिनों पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण उनके खेतों में दरारें पड़ गई थीं। इससे खेत में लगी धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गयी थी। हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से हो रही हल्की और मध्यम बारिश ने इस समस्या से काफी हद तक राहत दिलाई है। किसानों का कहना है कि इस बारिश ने धान की फसल की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जगाई है। ऐसे ही समय-समय पर बारिश होती रहे तो धान के खेतों में पानी की कमी को पूरा होता रहेगा। इस बारिश के बाद अब किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है। हालांकि किसानों को अभी भी अच्छी और लग...