बांका, जुलाई 29 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में जारी लगातार बारिश जहां धान की खेती करने वाले किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है, वहीं ग्रामीण सड़कों की बदहाल स्थिति आम लोगों के लिए अभिशाप बन गई है। कई कच्ची और जर्जर सड़कों पर जलजमाव के कारण न सिर्फ पैदल चलना मुश्किल हो गया है, बल्कि दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, ग्रामीण विकास विभाग-2 द्वारा असुढ़ा पंचायत के फुलजोरा से सिमुलतला तक की मुख्य सड़क सहित सतलेटवा - गोरा और आसपास की दर्जनों सड़कों के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बावजूद इसके निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है, जिससे दर्जनों गांवों के लोगों को सिमुलतला स्टेशन तक पहुंचना मुश्किल हो गया है, खासकर ट्रेनों के समय पर न प...