सुपौल, अगस्त 4 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। क्षेत्र में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से किसानों में उत्साह का माहौल है। धूप और पानी की कमी से जहां खेतों में धान की बुआई प्रभावित हो रही थी, वहीं अब समय पर बारिश होने से खेतों में हरियाली लौट आई है। किसान खेतों में पानी जमा देख काफी खुश नजर आ रहे हैं। जानकारों के अनुसार इस समय हुई वर्षा धान की फसल के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। गांव-देहात के किसान लगातार अपने खेतों की देखभाल में जुटे हुए हैं। कुछ जगहों पर छिटफुट धान की रोपनी का काम अब भी जारी है, जबकि कई इलाकों में फसलें तेजी से बढ़ रही हैं। कई गांवों के किसानों ने बताया कि अगर बारिश इसी तरह कुछ और दिन होती रही, तो धान की अच्छी पैदावार की उम्मीद की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...