साहिबगंज, जुलाई 15 -- साहिबगंज। सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक हुई बारिश से एक ओर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं तो दूसरी ओर इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। सोमवार की रात नौ बजे से बारिश शुरू हुई। हलांकि उस समय हल्की बारिश हुई। देर रात एक बजे के बाद से फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ी और मंगलवार की सुबह दस बजे तक अच्छी खासी बारिश हुई। सूत्रों के अनुसार, रात से लेकर मंगलवार की सुबह 10 बजे तक करीब 50 मिमी. बारिश हुई है। बारिश होने से अब खेतों में कुछ कुछ पानी जमा हो गया है। इससे अब धान रोपणी में भी तेजी आ सकेगी। दरअसल, बीते करीब माह भर से अच्छी बारिश नहीं होने से खेतों में पानी नहीं था और धान का बिचड़ा तैयार होकर बारिश की राह देख रहा था। देर रात से हुई बारिश जिला के लगभग सभी प्रखंड क्षेत्रों में अच्छी खासी हुई है तो किसान भी खेतों में पहुंच कर ...