चाईबासा, जुलाई 1 -- मनोहरपुर,संवाददाता मनोहरपुर प्रखंड के खुदपोद गांव लगातार बारिश के कारण खुदपोस गांव निवासी सोमा मिंज का कच्चा मकान गिर गया। घटना सोमवार की रात दस बजे की है। बताया जा रहा है की रात को सोमा अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ खाना खा कर सोया था। इसी दौरान घर का आधा हिस्सा गिर गया। घटना से उसके पांच साल के बीते नितेश मिंज को आंशिक चोट में लगी। रात भर परिवार के लोग घर के कोने में दुबक के रहे। वहीं मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी मिलने पर बीडीओ शक्तिकुंज,सीओ प्रदीप कुमारा,उप प्रमुख दीपक एक्का सोमा मिंज के घर पहुंचे। जहां तुरंत ही राहात कार्य करते हुए अधिकारियो ने परिवार वालों को रेसक्यू कर पास के धूमकुड़िया भवन में शिफ्ट किया। राहत कार्य के तहत परिवार को भोजन व कपड़े भी मुहैया कराये गए। वहीं सोमा के बेटे को ईलाज के लिये मनोहरपुर सीएचसी...