कोडरमा, अक्टूबर 3 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कटहाडीह पंचायत के महावीर मोहल्ला में बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। लगातार हो रही वर्षा के कारण मिट्टी से बने अर्जुन मोदी के घर की दीवार अचानक गिर गई। हादसे में घर के अंदर मौजूद उनकी पत्नी मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला। तत्पश्चात पंचायत समिति सदस्य फैजुल्लाह खान, पंचायत सहायक नीरज कुमार, रामाराम, रामदेव राम और कृष्णा लाल मोदी की मदद से उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश से कई कच्चे मकान जर्जर स्थिति में पहुंच गए हैं, जिससे इस तरह की घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...