बोकारो, जुलाई 12 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रखंड के ओरदाना पंचायत के गांवो में तीन लोगों का कच्चा मकान धरासाई हो गया जिसके कारण लोगों के समक्ष सिर छुपाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। कुछ लोग दूसरे की घर में अपने बाल बच्चों के संग सिर छुपाने को विवश है तो कुछ लोग बारिश से गिरे घर के दूसरे हिस्से में रह रहे है। ओरदाना पंचायत के भदवा जारा गांव निवासी सुजीत कुमार सोरेन का घर लगातार हो रही बारिश के कारण जमींदोज हो गया जिसके कारण उसके परिवार के समक्ष सिर छुपाने के लिए एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी। मजबूरी में वह अपने पत्नी और दो बच्चे के साथ इसी गांव के काली चरण मांझी के घर मे शरण लिए हुए है। इसी गांव के फुलमनी देवी का कच्चा मकान बारिश की भेंट चढ़ गया जिसके कारण वह अपने बाल बच्चों के साथ टूटे हुए घर में रहने को विवश होना...