मिर्जापुर, अक्टूबर 4 -- राजगढ़, (मिर्जापुर )। क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश में चौखड़ा गांव में शुक्रवार की रात कच्चा मकान भर-भरा कर गिर पड़ा।जिसके के मलबे में दबकर एक महिला सहित दो बच्चे घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबे से महिला और बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। लगातार बारिश से जहा किसानों के सब्जी की फसल बर्बाद ही रही है l वही कच्चे मकान भी गिर रहे है। क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी भागीरथ का कच्चा घर शुक्रवार की रात में गिर गया l घर में सोई भगीरथ की पत्नी 45 वर्षीय मीरा देवी,16 वर्षीय पुत्री सुष्मिता तथा 6 वर्षीय पुत्र किट्टू मलबे में दब गए । परिजनों के शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर नीचे दबी महिला एवं बच्...