रामपुर, अगस्त 7 -- पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बड़ गया है। जिलाधिकारी ने बाढ़ की संभावना को लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों को नदी ,तालाबों से दूर रहने और सिंचाई विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने एडवाइजरी जारी हुए बताया कि आमजन बारिश के दौरान जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें और पेड़ों के नीचे शरण न लें और कमजोर ढांचे वाली बिल्डिंगों में या उनके आसपास बिल्कुल न खड़े हों। कहा कि फसल वाले खेतों में लगातार बारिश की वजह से होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान के लिए खेतों में जल निकासी के लिए पर्याप्त इंतेजाम करें जिससे फसल में नुकसान न हो सके। जिले में बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिससे निपटने के लिए प्रशासन भी सर्तक हो गया। प्रशासन के द्वारा लगातार बाढ़ चौ...