किशनगंज, मई 21 -- किशनगंज एक प्रतिनिधि किशनगंज जिले में बीते कई दिनों से लगातार बारिश होने से मक्का फसल को काफी नुकसान हुआ है। अधिकतर मक्का पौधा पक कर तैयार हो चुका है जिसे किसान पौधा से मकई को तोड़ कर घर लाते या खेत में ही थ्रेसर से मक्का का दाना निकाल कर बेचने के लिए बाजार तक पहुंचाते या धूप में सुखा कर स्टॉक करते। लेकिन बारिश की वजह से मक्का को किसान पौधा से तोड़ नहीं रहे हैं। वही कुछ किसान मक्का को खेत से तोड़ कर थ्रेसर से दाना निकाले भी हैं तो बारिश होने और धूप नहीं निकलने से मक्का का दाना खराब हो रहा है। वहीं कहीं- कहीं बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण मक्का के पौधे जमीन पर गिर गए हैं। खेत में पानी भर जाने की वजह से मक्का का दाना खराब हो रहा है। कहीं खुले में रखा मक्का बारिश में भींग गया है। भींगने से मक्का का क्वालिटी खराब हो रहा है जिस...