बांका, अप्रैल 19 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्र में गुरुवार देर रात से जारी कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश ने मौसम को तो सुहावना बना दिया, लेकिन किसानों के लिए यह बारिश आफत बनी हुई है। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और मौसमी सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है। गेहूं की फसल की कटाई का समय होते हुए भी खेतों में खड़ी फसलें भीग-भीगकर सड़ने लगी हैं। इससे क्षेत्र के किसानों की साल भर की मेहनत और पूंजी दोनों खतरे में पड़ गई है। वैसे भी कटोरिया एवं चांदन प्रखंड का इलाका पठारी है, जहां जल संचयन की कमी और मिट्टी की कम उपजाऊ क्षमता के कारण गेहूं जैसी रबी फसलों की पैदावार पहले से ही सीमित होती है। यहां के किसान सिंचाई की सुविधा के अभाव में प्राकृतिक वर्षा पर ही निर्भर रहते हैं। लेकिन इस बार अप्रैल महीने में हो रही अनियंत्रित...