दुमका, जुलाई 9 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र में विगत दिनों से लगातार हो बारिश ने जनजीवन को काफी हद तक प्रभावित किया है। वहीं किसानों द्वारा बुवाई की गई धान बीज लगातार हो रही बारिश की पानी खेतों में डीग जाने से भारी मात्रा नष्ट हो गई है। बाबजूद किसानों ने हार नहीं माना है। किसान किंकर महतो, उत्तम यादव, संजय पंडित, भीम सिंह, जोगी महतो, रामधन सिंह आदि ने बताया कि बाजार से अच्छी किस्म की बीज खरीद कर आछरा किए है रोपाई कर योग्य होने में आठ दस दिन लगेंगे। जिस प्रकार से बिगत दिनों से बारिश हो रही है ऊपरी भाग के खेतों में भी पानी लग गई है। फिलहाल बाद धान बीज की रोपाई किया जा रहा है जबकि कई जगहों पर बहियार खेतों में भी सरना धान की रोपाई हो रही है। वर्तमान समय में जिस गति से खेतों की जुताई व रोपाई चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...