सिमडेगा, जून 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद जिले में हर ओर बर्बादी का मंजर देखने को मिल रहा है। जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। कहीं रोड में बना डायवर्सन बह गया है तो कहीं पुल ढह गया है, तो कहीं उफान मार रही नदियों का जल पुल के उपर से बह रहा है। लगाातार बारिश के कारण हर ओर सिर्फ पानी और पानी ही नजर आ रहा है। हालंकि बारिश के बाद जिले में प्रकृतिक छटा में भी निखार आई है। केलाघाघ डैम के फाटक में ओवर फ्लो होने के कारण छिंदा नदी का गिरता हुआ पानी बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। वहीं कोलेबिरा डैम में भी गिरता हुआ पानी जल प्रपात की तरह नजर आ रहा है। लोग डैम में नहाते हुए मजा ले रहे है। बीरु बिरकेरा में बारिश के कारण पुल ढहा लगातार हो रही बारिश के कारण बीरु बिरकेरा पथ में स्थित पुल...