मिर्जापुर, अक्टूबर 4 -- अहरौरा (मिर्जापुर ) l पिछले चौबीस घंटे से लगातार बरसात होने के कारण अहरौरा जलाशय में पहाड़ी नदी-नालों से लगातार पानी से बांध का जलस्तर अचानक बढ़ गया l पानी के बढ़ते दबाव के चलते जलाशय का आठ गेट से दो-दो फीट से खोल दिया गया है । जिससे निचले इलाके जमालपुर क्षेत्र में तीसरी बार बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है l असन्न खतरे को देखते हुए लोग खुद सुरक्षित करने की कवायद में जुट गए हैं l अहरौरा बांध के अवर अभियंता अनिल राय के अनुसार फिलहाल चार हजार क्यूसेक प्रति सेकेंड बांध से पानी निकासी किया जा रहा है। बांध की क्षमता 360 है जबकि सुबह आठ बजे तक 360.07 भर गया है। जरूरत पड़ने पर बांध के और गेट खोले जा सकते हैं । उधर गड़ई का जलस्तर बढ़ने से मदारपुर पुल के उपर से पनी बह रहा है l जिससे अहरौरा -चकिया (चंदौली ) के बीच आवागमन अवरुद्ध हो...