पलामू, जुलाई 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला में इस वर्ष मानसून की लागतार बारिश होने के कारण भदई फसल की बुआई नहीं हो सकी है। जून महीना में औसत वर्षापात 152.4 मिलीमीटर के विरुद्ध 285 मिलीमीटर हुई वहीं जुलाई महीना का औसत वर्षापात 344.7 मिलीमीटर बारिश के विरुद्ध शनिवार तक 341.8 मिलीमीटर बारिश हो चुका है। लगातार बारिश के कारण जिले में भदई फसल की बुआई बहुत कम हुई है। पलामू जिला में शनिवार तक भदई फसल में मक्का की बुआई 27 हजार 520 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध केवल 10 हजार 872.46 हेक्टेयर भूमि में बुआई हुई है जो लक्ष्य के करीब 60% पीछे है। इसी तरह अरहर की बुआई केवल 36.10%, उरद की बुआई 29.47% , मूंग की बुआई 13.60% और मोटे अनाज में ज्वार की बुआई एक फीसदी से भी कम 0.12 % हुई है तो मड़ुआ ( रागी) की बुआई 28.62% हुई है जबकि बाजरा की बुआई पलामू जिले...