हजारीबाग, जुलाई 23 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि। जिले में जुन महीने के बाद लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जून माह में सामान्य से 140 मिलीलीटर ज्यादा बरिश हुई है। वही जुलाई माह में सामान्य वर्षापात का रिकॉर्ड 301 मिलीलीटर रहा है। 22 जुलाई तक वास्तविक रूप से 213 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। लगातार बारिश के कारण कारण खड़ी फसलों की खेती-बाड़ी पर प्रतिकूल असर पड़ा है। धान रोपनी और मक्का के आच्छादन में असर पड़ा है। वही दलहन और तिलहन फसलों के बुआई कम हुई है। कृषि विभाग के अनुसार जिले मे 84000 हेक्टेयर में धन आच्छादन का लक्ष्य था। जिसमें 29753 हेक्टेयर में धान का आच्छादन हो चुका है। जो लक्ष्य का 35.5 प्रतिशत है। इसी तरह 12360 हेक्टेयर में मक्का के आच्छादन का लक्ष्य है। उसमें 6870 हेक्टेयर में मक्का का आच्छादन का लक्ष्य है। जो लक्ष्य का 56 प्रतिशत ...