रांची, अगस्त 1 -- खलारी, संवाददाता। खलारी प्रखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण खरीफ फसलों की खेती बाड़ी पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा है। खलारी प्रखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण मक्का की खेती पर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। पूरे खलारी प्रखंड में मात्र 10 प्रतिशत ही मक्का की बुआई की जा सकी है। मडुआ की बुआई 5 प्रतिशत हुई, दलहन की खेती भी पूरी तरह से प्रभावित रही, खलारी प्रखंड में मात्र प्रतिशत ही दलहन की खेती के लिए बुआई की जा सकी है। मुंगफली की बुआई भी नहीं की जा सकी है। खलारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के किसानों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण मक्का की बुआई के लिए समय ही नहीं मिल सका, जिसके कारण मक्का की खेती काफी प्रभावित हुई है। कुछ स्थानों पर अभी भी मक्का की बुआई की जा रही है, लेकिन उसकी फसल अच्छी नहीं हो सकेगी...