लोहरदगा, अगस्त 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में लगातार हो रही बारिश, जलजमाव और उमस वाली गर्मी के कारण वायरल बीमारियों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण जिले के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पताल और क्लिनिकों में भी मरीजों की कतारें लगने लगी है। वर्तमान में अधिकांश लोगों को बुखार, शरीर मे दर्द, कमजोरी, सूखी खांसी की शिकायत आ रही है। बुखार छूट जाने के बाद भी कमजोरी की समस्या बनी रह जा रही है। सदर अस्पताल में प्रति दिन 300 से 350 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि सामान्य दिनों में मरीजों की संख्या 200 से 250 के बीच रहती है। मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण जिले के अधिकांश परिवार में एक-दो वायरल बुखार के मरीज मिल रहे हैं। गनीमत यही है कि जिले में अभी तक डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज की पु...