एटा, सितम्बर 2 -- लगातार बरसात होने से मेडिकल कालेज में उपचार कराने को मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही रोगी पर्चा कक्ष के सामने उपचार लेने को पर्चा बनवाने के लिए गेट से बाहर तक लाइन लग गई। इससे मुख्य गेट से अंदर आने-जाने वालों को खासी कवायद करनी पड़ी। भीड़ के कारण डाक बगलिया स्थित चिकित्सा विंग के अंदर और बाहर लोगों को आने-जाने में लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार को मेडिकल कालेज में उपचार लेने के लिए सुबह आठ से लेकर दो बजे तक मरीजों की भीड़ उमड़ती रही। रोगी पर्चा कक्ष पर सबसे अधिक लंबी लाइन लगी देखी गई। रोगी पर्चा बनवाने के लिए आठ विंडो होने के बाद भी मरीजों की लाइन मुख्य गेट से बाहर तक लगी रही। इससे लोगों को मुख्य गेट से अंदर आने में काफी दिक्कत हुई। दोपहर एक बजे के बाद गेट से मरीजों की भीड़ कम हो सकी। इसके अलावा उपचार लेन...