लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- दो दिन से हो रही भारी बारिश से पसगवां विकास खंड के हैरमखेड़ा निवासी नीरज का कच्चा मकान धराशाई हो गया है। दिन में घर गिरने की वजह से परिवार पूरी तरह सुरक्षित है। अगर यह यह घटना रात में हुई होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पूरा घर गिरने की वजह से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। ग्रामीणों के सहयोग से गांव में खाली पड़े एक मकान में नीरज ने परिवार सहित शरण ली है। क्षेत्रीय लेखपाल सुनील राठौर ने बताया कि जानकारी मिली है। राजस्व विभाग से सहायता दिलाने के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...