कुशीनगर, अप्रैल 23 -- कुशीनगर। निज संवाददाता पिछले सप्ताह लगातार हो रहे मौसम खराब के बाद अब किसानों पर ईश्वर मेहरबान हुये हैं। मौसम के साथ देने से किसान जमकर खेती व किसानी कर सकेंगे। मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को गेहूं की कटाई कर सुखाने के साथ खेतों की जुताई करने की सलाह दी है। इधर लगातार तापमान बढने से लोगों की परेशानियां बढ गई हैं। पिछले 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक जिले में लगातार मौसम खराब हुआ था। इससे किसानों के होश उड़ गया थे। किसान खेतों में पक कर तैयार गेहूं की फसल को चिंतित व परेशान थे। पिछले 20 अप्रैल से मौसम ने करवट बदली है। जिले में लगातार पारा बढ रहा है। इससे लोगों को चिलचिलाती धूप के कारण हालत खराब होने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक राय व मौसम वैज्ञानिक डॉ. स्रुति वी सिंह ने भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुम...