प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गंगा और यमुना के जलस्तर में वृद्धि लगातार जारी है। बीते कुछ दिनों से जहां प्रतिदिन एक मीटर से अधिक की बढ़ोतरी हो रही थी, वहीं सोमवार को वृद्धि की रफ्तार धीमी जरूर रही, लेकिन थमी नहीं। ऐसे में फिलहाल अफसर भी कुछ कहने से बच रहे हैं। सोमवार तक लगभग पांच लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो चुकी थी। मंगलवार से कुछ राहत की उम्मीद है। इस बीच सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर, अफसरों के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। बाढ़ को देखते हुए प्रयागराज में 12वीं कक्षा तक के सभी बोर्ड के स्कूल सात अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं। गंगा और यमुना का जलस्तर सोमवार को भी बढ़ा। सुबह आठ बजे की बात की जाए तो रविवार के मुकाबले नैनी में यमुना का जलस्तर 50 सेंटीमीटर, फाफामऊ ...