गया, मई 12 -- पांच दिनों से गया भीषण गर्मी की चपेट में है। तीखी धूप और पछुआ के कहर से जनजीवन प्रभावित है। गर्मी के कारण दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो गया है। तीखी धूप में बदन चल रहा है। हालांकि आंशिक बादल के कारण सोमवार को तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट आयी। बावजूद तापमान 40 डिग्री पर रहने के कारण गर्मी का कहर बरकरार रहा। सोमवार को अधिकतम 40.0 और न्यनूतम 27.2 डिग्री रहा। नमी सुबह में 51तो शाम तक महज 37 फीसदी ही रही। इससे पहले रविवार को अधिकतम 41.8 और न्यनूतम 28.0 डिग्री रहा था। रविवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म और सूबे में गया सबसे हॉट रहा था। पिछले साल 2024 में 12 मई को अधिकतम 35.3 और न्यूनतम 22.6 डिग्री रहा था। मौसम वैज्ञानिक एस के पटेल ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में कड़ाके की गर्मी से राहत का अनुमान नहीं है। तीखी धूप के बी...