मिर्जापुर, मई 23 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में नामित जिला स्तरीय अधिकारी शुक्रवार को सोशल आडिट की लगातार नौवीं बैठक में भी नदारद रहे। ऐसे में सोशल आडिट टीम के ब्लॉक क्वार्डिनेटर व बीआरपी भी ग्राम्य विकास विभाग के निदेशक (सोशल आडिट) स्तर से निर्गत आडिट कैलेंडर को ताक पर रखकर मनमानी पर उतारू हो गए हैं। कोलाही गाँव की प्रधान सरिता यादव ने बताया कि ब्लाक क्वार्डिनेटर के आग्रह पर बुधवार को ही बैठक में मनरेगा योजना के कार्यों का सत्यापन किया गया है। जबकि बुधवार को स्थलीय निरीक्षण का कैलेंडर जारी किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 42 लाख 84 हजार व्यय कर मजदूरों को रोजगार देने में कोठरां कंतित अव्वल तथा मात्र 52 हजार खर्च कर खम्हरिया दमुआन व कोठरां मिश्रान सात गावों में निचले पायदान पर रहा। बीआरपी ...