रामपुर, सितम्बर 13 -- बीते दो दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। दिन में चटख धूप खिलने से गर्मी का अहसास हो रहा है। इस वजह से उमस भी काफी बढ़ गई है। दिन का अधिकतम तापमान भी 32 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है। ऐसे मौसम में बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। इन दिनों सरकारी अस्पतालों में बुखार और डायरिया के मरीज अधिक संख्या में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे मौसम में चिकित्सकों ने सलाह दी है कि बच्चों व बुजुर्गों की सेहत का विशेष ख्याल रखें। शुगर व बीपी के मरीज नियमित रूप से अपनी दवाओं का सेवन करते रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...