अररिया, जनवरी 17 -- भरगामा । निज संवाददाता पिछले तीन दिनों से लगातार धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है। हालांकि धूप खिलने के बावजूद कनकनी बरकरार है । इधर शुक्रवार को भी धूप खिलने से लोग अपने घरों से निकले, जिससे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में खासी रौनक रही। वहीं धूप में बच्चे और बुजुर्गो ने आनंद लिया। कहते हैं कि पिछले एक पखवाड़े से लगातार पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड व शीतलहर से पिछले तीन दिनों से धूप निकल रही है। शुक्रवार को भी धूप निकलने से राहत मिली, जिससे कोहरा भी सुबह सात बजे के करीब छट गया। हालांकि गुरुवार को रात मे छाये रहे कोहरे से यातायात मे परेशानी हुई लेकिन शुक्रवार को धूप खिलने से कोहरा जल्द ही छट गया और तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली। जिसके चलते भरगामा एवं आसपाल के क्षेत्रों में शुक्रवार सात बजे के बाद से ...