नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। विडंबना देखिए कि उसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब उन्होंने लचर प्रदर्शन का एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया है जो उनके गौरवशाली ओडीआई करियर में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। लगातार दो पारियों में शून्य पर आउट। पर्थ के बाद एडिलेड में भी वह खाता नहीं खोल पाए। उस मैदान पर जहां उनके नाम 975 रन दर्ज हैं। सर डॉन ब्रेडमैन का ये शहर किंग कोहली के सबसे मजबूत किलों में था। गुरुवार को आउट होने के बाद पवैलियन लौटते वक्त विराट कोहली ने जिस अंदाज में दाहिना हाथ उठाकर भीड़ की तरफ हिलाया, उससे ऐसा लगा जैसे वह अपने आखिरी मैच में दर्शकों को शुक्रिया कह रहे हों। क्या सच में विराट कोहली अब ओडीआई से भी संन्यास की सोच रहे हैं? महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी इस पर अपनी राय दी है। गाव...