लखीसराय, नवम्बर 2 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। जिले में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार और शुक्रवार को जिले में कुल 32.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि शनिवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और रिमझिम फुहारों के साथ करीब 0.5 मिमी बारिश हुई। लगातार हो रही वर्षा से खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे कटाई के मुहाने पर खड़ी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आसमान में घने बादल छाए रहे और सूरज का दर्शन नहीं हुआ। ठंडी हवाओं और नम वातावरण ने मौसम में हल्की ठंडक घोल दी है, लेकिन किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही हैं। अधिकांश किसानों का कहना है कि धान की बालियां झुकने लगी हैं और खेतों में पानी भर जाने से पौधे सड़ने लगे हैं। वहीं कई किसान...