भभुआ, दिसम्बर 6 -- अतिक्रमण हटाने के कुछ ही घंटों में कारोबारियों ने शहर में सजा ली दुकानें शुक्रवार को चलाए गए अभियान को बेअसर होते देख शनिवार को भी चलाया (पेज पांच) मोहनियां, एक प्रतिनिधि। नगर प्रशासन द्वारा चलाया गया विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान बेअसर साबित होने पर नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी सुधांशु कुमार के नेतृत्व में शनिवार को पुन: अभियान चलाया गया। लेकिन इसका भी कुछ खास असर नहीं दिखा। शनिवार को चांदनी चौक और उसके आसपास जब ठेले-खोमचे वाले अपनी दुकानें दोबारा लगाने लगे, तो नगर पंचायत ने इसका संज्ञान लिया और पुन: अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। जब शनिवार को अतिक्रमण निरोधी टीम चांदनी चौक पहुंची, तो अतिक्रमणकारी तेजी से अपने ठेले-खोमचे हटाकर भाग खड़े हुए। हालांकि, कुछ ही घंटे बाद दुकानदारों ने फिर अपने ठेले और दुकानें लगा लीं। शाम पा...