नई दिल्ली, अगस्त 31 -- भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन एशिया कप के सुपर चार के लिए क्वालीफाई करने के अपने पहले लक्ष्य को हासिल करके खुश हैं, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। हरमनप्रीत सिंह के दो गोलों की मदद से भारत ने जापान को 3-2 से हराकर पूल ए में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और एक मैच शेष रहते सुपर चार के लिए क्वालीफाई कर लिया। अपने पहले मैच में चीन को 4-3 से हराने वाला भारत सोमवार को अंतिम पूल मैच में कजाकिस्तान से भिड़ेगा। भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने मैच के बाद कहा, ''हमने अपने पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया है। हमें हालांकि और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। जब सही तालमेल बैठेगा तब हम ऐसा करने में सफल रहेंगे।'' उन्होंने कहा, ''पहला हाफ वाकई बहुत अच्छा था। हमारे आंकड़े शा...