नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Bonus Share: लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मोटा रिटर्न देने वाली कंपनी Sandur Manganese ने फिर से बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर इस बार 2 शेयर बोनस दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, 2024 में कंपनी ने बोनस शेयर दिया था।1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दे रही है कंपनी Sandur Manganese ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 23 सितंबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यह भी पढ़ें- 16% चढ़ा यह स्टॉक, इसी साल हुई है लिस्टिंग, एक्सपर्ट ने दिया BUY टैग इससे पहले पिछले साल कंपनी फरवरी में एक्स-बोनस शेयर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 5 शेयर बोनस दिया था। बता दे...