नई दिल्ली, फरवरी 23 -- भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जारी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दूसरी बार विपक्षी टीम को ऑल आउट किया है। हालांकि इस दौरान लगातार दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज हैट्रिक लेने से चूक गए। इस बार कुलदीप यादव लगातार गेंदों पर दो विकेट लेने के बाद तीसरा विकेट नहीं ले सके तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर पटेल हैट्रिक लेने का कारनामा करने से चूक गए। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव ने सलमान आगा (19) और शाहीन अफरीदी (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया। हालांकि हैट्रिक गेंद पर वह नसीम शाह को पवेलियन का रास्ता नहीं दिखा सके। आखिरी गेंद पर कुलदीप ने मौका बनाया था, नसीम के बल्ले का किनारा लेकर गेंद दूसरी स्लिप पर गई लेकिन शुभमन गिल ...