नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को खेले गए चौथे टी20 मैच में 48 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने गोल्ड कोस्ट में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श ने 24 गेंद में 30 रन की पारी खेली। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन, अक्षर और शिवम ने 2-2 विकेट चटकाए। इससे पहले भारत ने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को मिचेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लि...