मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- मिर्जापुर, संवादाता l सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए l जिसकी वजह से जाते-जाते दिसंबर दिनभर ठिठुरन का अहसास कराता रहा l रात का घना कोहरा सुबह के साथ कम होता गया l आसमान में भी कोहरा न के बराबर रहा,लेकिन बादलों के चलते सूर्य का तेज थम गया l धूप न होने से हाड़ गला देने वाली ठंड ने बूढ़े, बच्चों और महिलाओं को खासा परेशान किया l अलाव की आंच ही सहारा बना l बाहर से लेकर कमरे के अंदर की गलन से बचने लिए लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे रहे l बच्चे भगवान सूर्य से धूप करने के लिए प्रार्थना करते रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...