मेरठ, अक्टूबर 25 -- 13 दिनों से हवा की शून्य रफ्तार और दीपावली पर आतिशबाजी से निकले धुएं का असर मेरठ में कम नहीं हो रहा। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मेरठ, उत्तर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर दर्ज हुआ। गुरुवार को मेरठ का एक्यूआई तीन सौ था, जबकि शुक्रवार को यह 290 दर्ज हुआ। एक्यूआई में गिरावट के बावजूद मेरठ में हवा की गुणवत्ता में अन्य शहरों की तुलना में व्यापक सुधार नहीं हो सका। देश के सर्वाधिक पांच प्रदूषित शहरों में भी मेरठ पांचवें नंबर पर रहा। मेरठ में गंगानगर, जयभीम नगर और पल्लवपुरम केंद्रों पर प्रदूषक खराब से अत्यधिक खराब श्रेणी में बने हुए हैं। प्रदूषकों में मुख्यत: पीएम-10 एवं पीएम-2.5 शहर के लिए संकट बने हुए हैं। शुक्रवार को धुंध की चादर, आंखों में जलन प्रदूषण की मार के बीच शुक्रवार सुबह मेरठ सहित आसपास के हिस्सों में धुंध की चादर त...