शामली, नवम्बर 8 -- शामली। शनिवार को दूसरे दिन भी शहर में जाम लगने से वाहन चालकों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। शामली शुगर मिल में गन्ना लेकर पहुंचे किसानों के वाहन भी जाम में फंसे रहे। जाम के हालात इतने गंभीर थे कि वाहन चालकों को निकलने तक का रास्ता नही मिल सका और मिनटों का सफर घंटों में तय करना पडा। शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी शहर में भीषण जाम लगने से नागरिक, दुकानदार व वाहन चालक परेशान दिखाई दिये। नागरिकों ने बताया कि शामली शुगर मिल का गन्ना सीजन शुरू हो गया है और अब किसान अपनी भैंसा बुग्गी, ट्रेक्टर ट्राली से गन्ना लेकर पहुंच रहे है, लेकिन जाम से निपटले के लिए अभी तक कोई इंतजाम जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नही किए गए है। शुगर मिल का पेराई कार्य धीमा चलने से शनिवार को गन्ना वाहनों की लंबी लंबी लाईने लग गई। जो मिल गेट से प्रारंभ ...