शामली, फरवरी 4 -- मंगलवार को एक बार फिर शहर में वाहनों का जाम लगने से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पडा। आये दिन जाम लगने से नागरिकों को दुश्वारियों का सामना करना पड रहा है। जाम से बचने के लिए वाहन चालक बाजारों के बीच से होकर गुजरने को मजबूर है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से जाम की समस्या का स्थानीय समाधान निकाले जाने की मांग की है। पिछले कई दिनों शहर के लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड रहा है। मंगलवार दोपहर बाद शहर में फिर से वाहनों का जाम लग गया। जाम शहर के धीमानुपरा से प्रारंभ होकर भिक्की मोड, शिव चौक, अग्रसैन पार्क, वर्मा मार्किट, वीवी इंटर कालेज रोड, फव्वारा चौक तक लगा रहा। जाम में फंसे वाहन चालक घंटों अपने निकलने की प्रतीक्षा करते रहे। सबसे अधिक परेशानियां महिलाऐं व बच्चों को हुई, जो बाजारों में खरीदारी करने के लिए पहुंच...